ब्रेकिंग न्यूज़

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

एक पेड़ मां के नाम पर आवास हितग्राहियों और ग्रामीणों ने किया पौधरोपण

पौधे के देखरेख एवं जल संरक्षण हेतु ग्रामीणों ने लिया संकल्प

बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया गया। वर्तमान में पूर्ण किये गये प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों में भी आज एक पेड़ मां के नाम अपने आवास के समीप पौधरोपण किया तथा पौधे के देखरेख एवं संरक्षण हेतु संकल्प भी लिया।

जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ ने बताया कि वर्तमान में मनरेगा से स्वीकृत वन विभाग एवं उद्यान विभाग के नर्सरी में पर्याप्त मात्रा में फलदार, छायादार एवं वनस्पति औषधीय पौधे उपलब्ध हैं, जिसे ग्राम पंचायतों के द्वारा आवश्यकतानुसार अपने ग्राम पंचायतों में आवास हितग्राहियों के आवास के समीप और स्कूल/आंगनबाड़ी परिसरों में पौधरोपण कराया जा रहा है।

इसी प्रकार विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत सिहार में भी विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कमारी संकुल की महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत सिहार में लगाए गए ब्लॉक प्लांटेशन की सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने पौधों की निराई-गुड़ाई की और उनकी देखरेख का संकल्प भी लिया। इस पहल का उद्देश्य न केवल पौधों की वृद्धि को सुनिश्चित करना है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए उन्हें जागरूक और सशक्त बनाना है। पर्यावरण संरक्षण सामूहिक प्रयासों से ही संभव है और इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधिगण, ग्रामीण एवं स्व-सहायता समूहों के महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों में विश्व पर्यावरण दिवस पर आम नागरिकों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए पौधारोपण किया। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook