29 शिक्षकविहीन शालाओं में अब गूंजेगी पढ़ाई की आवाज़, युक्तियुक्तकरण से हर स्कूल में पहुंचे शिक्षक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और हर बच्चे को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई है। इस प्रक्रिया के तहत जिले की वे 29 प्राथमिक शालाएं, जो अब तक शिक्षकविहीन थीं, अब शिक्षकों से युक्त हो गई हैं। जिला प्रशासन ने शासन के निर्देशानुसार, विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ओपन काउंसलिंग का आयोजन किया। इस काउंसलिंग के माध्यम से वरीयता क्रम के आधार पर अतिशेष शिक्षकों की नवीन पदस्थापना की गई। इस कदम से न केवल शिक्षकविहीन शालाओं की समस्या का समाधान हुआ, बल्कि दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों की शालाओं में शिक्षा की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
विकासखंडवार शिक्षक पदस्थापन की जानकारीः-
विकासखंड प्रेमनगर के प्रा.शा. पीपरडांड में श्री किशुन राम मराबी, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, प्रा.शा. घोघरापारा में कुमारी मनीषा एक्का, श्री अजहरूद्दीन अंसारी, प्रा.शा. सोहरगइडई में श्री ललित कुमार मरावी, श्री रामेश्वर सिंह पोर्ते, प्रा.शा. कांदाबाड़ी में श्री बैजनाथ सिंह, श्री सोमार साय अडिल, प्रा.शा. कन्या आश्रम प्रेमनगर में श्रीमती शिमला जायसवाल, श्रीमती वंदना जायसवाल, प्रा.शा. भंडारपारा चंदननगर में श्रीमती नरबंदी कुमारी साहू, श्री हिरेंद्र सिंह
विकासखंड भैयाथान के प्रा.शा. करकोटी में श्रीमती सत्यभामा, प्रा.शा. कन्या बंजा में श्रीमती गायत्री खांडा
विकासखंड प्रतापपुर के प्रा.शा. मरहठा में श्रीमती अनिता केरकेट्टा, श्रीमती विमला राजवाड़े, प्रा.शा. अमनदोन में श्रीमती नीलम बड़ा विकासखंड रामानुजनगर के प्रा.शा. केशवपुर में श्रीमती अमृता दुबे, श्रीमती निशा दुबे प्रा.शा. लेडुवा में श्रीमती पार्वती देवांगन, श्रीमती अनिता पैकरा, प्रा.शा. तेंदुपारा, चंदरपुर में श्रीमती नीलू ठाकुर, श्रीमती संध्या गुप्ता, प्रा.शा. डगमलियापारा में श्रीमती संगीता, श्री विनोद कुमार साहू, प्रा.शा. पंडोपारा, राजापुर में श्रीमती सुचिता उस्मानिया, श्रीमती विद्यावती सिंह
विकासखंड ओड़गी के प्रा.शा. मेडरियापारा, सेमरा में श्री सुनील कुमार सिंह, श्री अशोक कुमार सिंह
शिक्षकों की इस नवीन पदस्थापना से जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त हो रहा है। शासन और जिला प्रशासन की इस पहल से सूरजपुर जिले के शिक्षा परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। आने वाले समय में यह पहल शिक्षा के स्तर को और ऊँचाई तक पहुंचाएगी।
Leave A Comment