ब्रेकिंग न्यूज़

निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की तिथि में आंशिक संशोधन प्रशिक्षण 18 जून को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs) एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (ALMTs) के लिए द्वितीय चरण का प्रशिक्षण पूर्व में दिनांक 19 जून 2025 को निर्धारित किया गया था। परंतु अब उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संशोधन करते हुए यह प्रशिक्षण कल दिनांक 18 जून 2025 को दोपहर 12.00 बजे से दिशासभा कक्ष, जिला कार्यालय बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा।

इस प्रशिक्षण में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, दो विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (निर्वाचन) की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इसके अतिरिक्त आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 2 जुलाई 2025 को बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) एवं BLO सुपरवाइजर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण उपरांत संलग्न प्रपत्र के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook