ब्रेकिंग न्यूज़

 वाड्रफनगर क्षेत्र में जिला पंचायत सीईओ का सघन निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने दिए निर्देश
 
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा  वाड्रफनगर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन का गहन निरीक्षण किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत मानपुर में मनरेगा अंतर्गत नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास हितग्राहियों से बात कर आवासों की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही हितग्राहियों को आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करने प्रोत्साहित किया।
 
Open photo
 
ग्राम पंचायत धढ़िया में मनरेगा के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। सीईओ श्रीमती तोमर ने कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए। ग्राम पंचायत कछिया में नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं ग्राम पंचायत बसंतपुर में निर्माणाधीन महतारी सदन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
 
Open photo
 
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत पनसरा, कैलाशपुर में स्थित उद्यानिकी नर्सरी का निरीक्षण कर नर्सरी में उपलब्ध पौधों की जानकारी ली और आगामी नर्सरी की तैयारी के संबंध में उद्यान अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नर्सरी के विकास और पौधों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने जनपद पंचायत वाड्रफनगर कार्यालय का भी निरीक्षण किया और मनरेगा अंतर्गत किए जा रहे एमआईएस और मूल्यांकन सत्यापन प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए।
 
Open photo
 
इस दौरान उपसंचालक पंचायत, जिला समन्वयक, जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एसडीओ आरईएस, पंचायत निरीक्षक, तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook