ब्रेकिंग न्यूज़

30 जून तक राशनकार्ड में सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

‘मेरा ई-केवायसी’’ एप्प के माध्यम से हितग्राही स्वयं कर सकते हैं ई-केवायसी

बलरामपुर : जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देशानुसार राज्य में ‘‘एक राष्ट्र एक राशनकार्ड’’ योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 2,31,284 राशनकार्ड प्रचलित हैं, इन राशनकार्डों में 7,90,177 सदस्य पंजीकृत हैं, इन सदस्यों में से 6,90,933 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है तथा 99,244 सदस्यों का ई-केवाईसी होना शेष है। भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों को ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में ई-पास मशीन में ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से हितग्राही राज्य का चयन कर अपना आधार नंबर डालकर आधार ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं। राशनकार्ड में पंजीकृत सभी हितग्राही जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है, ऐसे सभी हितग्राही किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 30 जून 2025 तक अपना ई-केवायसी अवश्य करायें। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook