ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर जन चौपाल में तीन दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मंगलवार को आयोजित कलेक्टर जन चौपाल में जिले के तीन जरूरतमंद अस्थिबाधित दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई। इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोमाखान के श्री ढेलूराम देवांगन, नगर पंचायत बागबाहरा के श्री ओंकार सिंह ठाकुर तथा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम भोरिंग के श्री अशोक कुमार साहू शामिल हैं।

कलेक्टर श्री लंगेह ने ट्राइसिकल प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से चर्चा कर उनके रोजगार, गतिविधियों एवं जरूरतों की जानकारी ली। ट्राइसिकल पाकर सभी हितग्राही बेहद खुश दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि अब वे अपने गांव और आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से आ-जा सकेंगे। पहले उन्हें कहीं भी जाने के लिए परिजनों अथवा अन्य व्यक्तियों की सहायता लेनी पड़ती थी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए, विशेषकर दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानजनक एवं स्वावलंबी जीवन के लिए सक्षम बनाया जाए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक श्रीमती संगीता सिंह उपस्थित थीं। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook