वृहद स्वास्थ्य शिविर में सहभागिता लेने कलेक्टर ने आमजनों से की अपील
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं
बलरामपुर : जिला प्रशासन एवं दीन-हीन सेवा समिति तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 एवं 22 जून 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य जिले वासियों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने आयोजित होने वाले वृहद स्वास्थ्य शिविर के लिए आमजनों से भागीदारी की अपील की है। उन्होंने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवारजनों के साथ इस स्वास्थ्य शिविर में अवश्य आएं और अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। कलेक्टर ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श दिया जाएगा। शिविर में कान, गला, हड्डी, स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, सहित अन्य गंभीर एवं सामान्य बीमारियों की जांच कर उचित उपचार किया जाएगा।
Leave A Comment