ब्रेकिंग न्यूज़

सलडीह के हितग्राही श्री हरेकृष्ण साहू को वृद्धावस्था पेंशन उनके खाते में प्राप्त हो रहा है

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : मीडिया में जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत सलडीह के हितग्राही श्री हरेकृष्ण साहू पिता जगदीश साहू का वृद्धा पेंशन दो साल से नहीं मिलने के संबंध में समाचार प्रकाशित किया गया था, जो भ्रामक एवं तथ्यहीन है। उक्त संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा वास्तविक जानकारी प्राप्त किया गया। जिसके अनुसार संबंधित पेंशन हितग्राही का पेंशन राशि एन.एस.ए.पी. पोर्टल में वर्ष 2019 से ऑनलाइन एन्ट्री किया गया है। वर्तमान में विगत 13 माह अप्रैल 2024 से मई 2025 तक पोस्ट ऑफिस के बैंक खाता में आधार बेस पेमेंट डीबीटी के माध्यम से अंतरण हो चुका है। इस संदर्भ में संबंधित हितग्राही को जानकारी दे दी गई है। पूर्व में संबंधित पेंशन हितग्राही का पेंशन राशि आधार बेस जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का खाता में डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह भुगतान किया जा रहा था।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook