ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : लाईवलीहुड क्वारंटाईन सेंटर में अब स्थिति सामान्य, SDM की समझाईश पर वापस हुए श्रमिक, कोरोना के डर से हुए थे भयभीत
सूरजपुर 09 जून : आज क्वारंटाईन सेंटर लाईवलीहुड हास्टल पर्री में श्रमिकों के द्वारा कोरोना के डर से भयभीत होकर हास्टल से बाहर निकल आये थे, जिन्हें सुरक्षा बलों ने परिसर से बाहर जाने से रोक लिया। स्थिति की जानकारी जिला कलेक्टर को होने के बाद तत्काल कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा को समस्या का निराकरण करने निर्देष दिये थे, जिसके परिपालन में लाईवलीहुड पर्री पहुंच कर एसडीएम ने श्रमिकों की समस्याएॅ जानी और क्वारंटाईन सेंटर का जायजा भी लिया। इस दौरान क्वारंटाईन सेंटर में सभी व्यवस्थाएॅ भोजन, शौचालय व अन्य सुविधाएॅ दुरूस्त पाई गई और श्रमिकों ने भी व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं बताई है।

 एसडीएम श्री शर्मा ने बताया है कि लाईवलीहुड क्वारंटाईन सेंटर में कोविड-19 का मरीज बीते दिनों मिला था, जिसकी जानकारी होते ही वहाॅ रह रहे श्रमिकों को होने पर भयभीत हो गये। इसके अलावा क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है, जिससे वहाॅ रह रहे श्रमिकों में क्वारंटाईन अवधि पुरी होने के बाद भी घर वापसी न होने से उनमें रोष था। एसडीएम के द्वारा सभी श्रमिकों को समझाईष दी गई और कोरोना के फैलने के बारे में भी बताया जिसमें क्वारंटाईन संेटर में सुरक्षा उपायों के साथ उचित स्वास्थ्य से सभी सुरक्षित हैं साथ ही मरीज के संपर्क में आने से ही कोरोना का खतरा है बताया और उन्हें स्वास्थ्य जांच पूर्ण होने तक वहीं रहने कहा है जिससे वो और उनके परिवार जन इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें। एसडीएम श्री शर्मा के समझाईष पर श्रमिकों ने वापस सेंटर में रहना स्वीकार किया और मामला सामान्य स्थिति में है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook