ब्रेकिंग न्यूज़

10 जुलाई को होटल आदित्य इंपीरियल में ‘‘इण्डस्ट्री और बैंकर्स मीट’’ का किया जायेगा आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : रैंप (रेसिंग एंड एक्सीलरेटिंग एमएसएई परफॉर्मेंस) योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों के वित्तीय सहायता हेतु इंडस्ट्री और बैंकर्स मीट का कार्यक्रम होटल आदित्य इंपीरियल, में 10 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से आयोजित की गई है । मीट में बैंक अधिकारियों और उद्यमियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभागीय योजना ‘‘प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना और औद्योगिक विकास नीति 2024-30 के विषय में जानकारी देते हुए उद्यमियों को ऋण सुविधाओं के विषय में भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सूरजपुर द्वारा उद्यमियों और बैंकर्स के बीच औद्योगिक एवं सेवा इकाईयों की स्थापना हेतु बैंक से ऋण लेने के लिए आवष्यक दस्तावेज तथा ऋण लेने में आने वाली परेशानियों के विषय में प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा। जिले के समस्त उद्यमियों से अपील है कि उक्त ‘‘इण्डस्ट्री और बैंकर्स मीट’’ में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook