ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु जिला सूरजपुर के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर (केवल बालक), एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रतापपुर (संयुक्त), एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय ओड़गी (संयुक्त) एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रेमनगर (केवल बालिका) के लिए सीबीएसई पाठ्क्रम हेतु कक्षा 7वीं, कवीं 9वीं एवं 11वी (विज्ञान$गणित/कला) संकाय में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु छ.ग. राज्य द्वारा घोषित अनुसूचित जनजातीय वर्ग/समुदाय के छात्र/छात्रों से ऑफलाईन आवेदन पत्र 19 जुलाई तक आमंत्रित किये गये है।

रिक्त सीटों का संख्या कक्षा 07 वीं में बालक के 07 व बालिका के 03 सीट, कक्षा 08 वीं में बालिका के 01 सीट, कक्षा 09 वीं में बालक के 04 व बालिका के 02 सीट, कक्षा 11 वीं में बालक के 15 एवं बालिका के 16 सीट रिक्त है।

नियम एवं शर्तेः-

कक्षा 7वीं, 8वीं एवं 9वीं हेतु विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से की जावेगी। प्रवेश परीक्षा ऑफलाईन मोड में आयोजित होगा। परीक्षा की अवधि 3 घण्टे की होगी। दिव्यांग छात्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जावेगा। प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांक के वरियताक्रम के आधार पर सूची तैयार की जावेगी। कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु कोई प्रवेश परीक्षा नहीं ली जावेगी। विद्यार्थियों का चयन राज्य बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं में प्राप्तांक अंक/ सीजीपीए के मेरिट आधार पर की जावेगी।

रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु आरक्षण लेट्रल ऐन्ट्री नियमावली एवं प्रवेश नीति 2025-26 में निहित प्रावधान अनुसार होगा।

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 19 जुलाई 2025 शाम 4रू00 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, प्रतापपुर, ओडगी एवं प्रेमनगर में ऑफलाईन जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यालयीन समय (प्रातः 09 बजे से 4ः00 बजे तक) संपर्क कर या सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है। प्रवेश परीक्षा दिनांक 23 जुलाई 2025 दिन बुधवार को समय 11ः00 से 2ः00 बजे के मध्य परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर (बंजा), विकासखण्ड भैयाथान, जिला सूरजपुर (छ.ग.) में सम्पन्न करायी जायेगी। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में नियमानुसार मिलने वाली सभी सुविधाओं की पात्रता प्रवेशित छात्र/छात्राओं को होगी। प्रवेश पत्र परीक्षा के 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध कराई जायेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर परिचय पत्र (आधार कार्ड) लाना अनिवार्य है। 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook