ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 2 हितग्राहियों को 8 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
सूरजपुर 10 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 2 हितग्राहियों को जिसमें विकासखण्ड भैयाथान ग्राम चुनगड़ी के निवासी मृतक स्व0 मनबोध आ0/ सोमारु जाति गोड़ की मृत्यु 22 अप्रैल 2018 को रेड नदी के पानी में डूबने से हो जाने पर मृतक के निकटतकवारीस पिता सोमारु पोर्ते को, विकासखण्ड प्रेमनगर के ग्र्राम अभयपुर के निवासी मृतिका स्व0 कुन्तीबाई पति स्व. अनुज प्रसाद निवासी की मृत्यु 31 मई 2019 को सर्पदंष से हो जाने पर मृतिका के निकटमवारीस उसकी पुत्र रोषन कुमार पावले, प्रवीण कुमार आत्मजस्व. अनुज प्रसाद एवं पुत्री संध्या आ0 स्व. अनुज प्रसाद को प्राकृति आपदा में मृत्यु होने के कारण इनके निकटतम वारिजनो को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook