नवयुवाओं से लोकतंत्र में भागीदारी की अपील, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में जल्द जुड़वाएँ - कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : शासकीय पं. जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के नवयुवाओं के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु विशेष पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की भागीदारी का महत्व समझाते हुए प्रेरणास्पद संबोधन दिया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, अक्सर लोग व्यवस्था में खामियों की शिकायत करते हैं, लेकिन इस व्यवस्था को बेहतर बनाने का सबसे बड़ा माध्यम हम नागरिक ही हैं। यदि हमें सही प्रतिनिधि चुनना है तो सबसे पहले हमें मतदाता बनना होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि जो विद्यार्थी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और अन्य साथियों को भी इसके लिए प्रेरित करें। श्री शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अहम होती है। उन्होंने महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मतदान की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, वोटर आईडी कार्ड के लाभों की जानकारी देते हुए जागरूक किया।
शिविर में भाग लेने वाले नवयुवाओं को ऑनलाइन फॉर्म-6 भरना अनिवार्य किया गया। इसके लिए विद्यार्थियों को आधार कार्ड, 10वीं की अंकसूची, पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के किसी एक सदस्य का फोटो परिचय पत्र दस्तावेज साथ लाना आवश्यक बताया गया
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि विद्यार्थियों की उपस्थिति और दस्तावेजों की पूर्ति के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कोई मतदाता न छूटे इस संकल्प को लेकर यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है ताकि प्रत्येक युवा लोकतांत्रिक प्रणाली में भागीदारी निभा सके। मास्टर ट्रेनर श्री सुनील झा ने बताया कि नामांकन की सुविधा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। साथ ही, विशेष कैंपों के माध्यम से प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।
विद्यार्थियों को दिलाई गई लोकतंत्र की शपथ
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं जागरूक नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने संकल्प लिया कि वे जिम्मेदार नागरिक बनकर मतदान अवश्य करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर आयोजित शिविर में छात्रों द्वारा तैयार चित्रकला एवं रंगोली प्रदर्शनियों का कलेक्टर श्री शर्मा ने अवलोकन किया। इसके साथ ही, मतदान से संबंधित एक क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर एडीएम डॉ. अनिल वाजपेयी, एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन ने सभी पात्र विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को विशेष शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएँ और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाए द्यजिला प्रशासन का यह अभिनव प्रयास युवाओं को लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
Leave A Comment