राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025: बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को दायित्वों की दी गई विस्तृत जानकारी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा :जनपद पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष में आज बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, पर्यवेक्षक एवं संबंधित निर्वाचन स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ, पर्यवेक्षकों एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन से जुड़े उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए समयबद्ध और जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करना अत्यावश्यक है। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को फॉर्म-6 (नवीन मतदाता पंजीयन), फॉर्म-7 (नाम विलोपन/आपत्ति) एवं फॉर्म-8 (नाम, फोटो, पता आदि में सुधार) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ एप्लिकेशन का उपयोग करते हुए फार्म भरने की विधि प्रदर्शित की गई। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऐप में कार्य करने की चरणबद्ध प्रक्रिया समझाई गई, जिससे उपस्थित बीएलओ और पर्यवेक्षक तकनीकी रूप से दक्ष हो सकें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीन मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में जोड़ना रहा। प्रशिक्षण में विशेष रूप से इस बात पर बल दिया गया कि जो भी योग्य नागरिक अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा पाए हैं, उनसे संपर्क कर उनका नाम पंजीकृत कराया जाए। अंत में अधिकारियों ने सभी बीएलओ से आग्रह किया कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी का पूरी निष्ठा के साथ पालन करें और मतदाता सूची को सटीक एवं अद्यतन बनाने में सक्रिय सहयोग दें। यह प्रशिक्षण आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू एवं सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Leave A Comment