जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार विश्व जनसंख्या पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार 15 जुलाई को परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ अमृत लाल रोहडेलकर, नोडल अधिकारी डॉ बी एल राज द्वारा विश्व जनसंख्या पखवाड़ा 2025 जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भारत देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण लगातार संसाधनों की कमी हो रही है साथ ही जनसंख्या बढ़ने से कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। जिनमें प्रमुख रूप से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय समस्याओं का सामना लगभग हर देश को करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनसमुदाय को जनसंख्या वृद्धि से होने वाली समस्याओं से जागरुक करने तथा उनसे निपटने हेतु जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न अस्थाई और स्थाई साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रति वर्ष 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। 11 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित पखवाड़े के दौरान जिले के स्वास्थ संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें सास बहु सम्मेलन, पुरुष नसबंदी कैम्प लगाना, गर्भ निरोधक अस्थाई और स्थाई साधनों मुख्यतः आईयूसीडी निवेशन, गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, छाया एवं माला एन. गर्भ निरोधक गोलियों के सेवन, तथा पुरूष एवं महिला नसबंदी के बारे में प्रचार प्रसार करना और लक्षित दंपत्ति को उपयोग के लिए प्रेरित कर अपनाने हेतु परामर्श देने के साथ छोटे परिवार की महत्ता को विशेष रूप से बढ़ावा देना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को मितानिनों के साथ सभी लक्षित दंपति परिवार में गृह भेट कर उचित परामर्श देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।
जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक मनाया जा रहा है इस सम्बन्ध में जनजागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया उक्त अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी परिवार कल्याण, डीपीएम, आर एम एन सी एच जिला समन्वयक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment