खनिज न्यास योजनाओं की प्रगति और ऑडिट रिपोर्ट पर होगी चर्चा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : जिला खनिज संस्थान न्यास की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक 17 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर एवं प्रबंधकारिणी समिति की अध्यक्ष श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय परिसर में होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रबंधकारिणी समिति के पदेन सचिव डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में खनिज न्यास योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों में से प्रगतिरत एवं अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा, वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन तथा अध्यक्ष महोदया की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बैठक में संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है, ताकि विषयों पर निर्णयात्मक चर्चा की जा सके।
Leave A Comment