ब्रेकिंग न्यूज़

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बन रहे ग्रामीणों की जरूरतों का समाधान केंद्र

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया जिले की 75 से अधिक ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को मिल रही बैंकिंग सहित कई सेवाएं

कोरिया : शासन की महत्वाकांक्षी योजना अटल डिजिटल सेवा केंद्र अब कोरिया जिले के ग्रामीण अंचलों में आवश्यकताओं की पूर्ति का सरल और प्रभावी माध्यम बनते जा रहे हैं। जिले की 75 से अधिक ग्राम पंचायतों में संचालित इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को बैंकिंग, बीमा, प्रमाण पत्र, पंजीयन एवं अन्य आवश्यक डिजिटल सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध हो रही हैं।

गांव में बैंक जैसी सुविधा मिलने लगी है। बिना लाइन, बिना समय गंवाए। जनपद बैकुण्ठपुर के ग्राम गिरजापुर निवासी श्रीमती कुसुम साहू ने बताया कि उन्हें खेती के लिए दो हजार रुपये की जरूरत थी, जिसे निकालने वे बैंक न जाकर पंचायत भवन स्थित अटल डिजिटल सुविधा केंद्र पहुंचीं और आधार आधारित बैंकिंग से आसानी से राशि आहरित की। उन्होंने कहा, ‘अब गांव में ही बैंक, बीमा और प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं मिल रही हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।‘

सेवाओं की लंबी सूची, सब एक ही छत के नीचे

आधार आधारित डीजी पेमेंट व कियोस्क बैंकिंग, किसान पंजीयन, फसल व जीवन बीमापैन कार्ड बनवाना, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल और टीवी रिचार्ज, बीमा पॉलिसियों का ग्राम स्तर पर पंजीयन आदि कार्य होने लगा है। अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की स्थापना तीन चरणों में की गई। पहले चरण में बैकुण्ठपुर व सोनहत की 10-10 तथा खड़गवां की 3 पंचायतें, दूसरे चरण में प्रत्येक जनपद की 11-11 पंचायतें, तीसरे चरण में बैकुण्ठपुर की 16 और सोनहत की 6 पंचायतें, प्रशासनिक नेतृत्व में तेजी से बढ़ रही डिजिटल पहुँच।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन की मंशानुरूप व कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अटल केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को गांव में ही दर्जनभर सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं और निकट भविष्य में इन सेवाओं का और विस्तार किया जाएगा। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook