ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर एवं वनमंडलाधिकारी ने ग्राम जतरो में किये गये वन भूमि सर्वे कार्य का किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

बलरामपुर : कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक कुमार बाजपेयी ने विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत ग्राम जतरो पहुंचकर वन विभाग द्वारा किये गये वन भूमि सर्वेक्षण कार्य स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग की टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए सर्वे की जानकारी ली। कलेक्टर श्री कटारा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री बाजपेयी ने आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कर वन भूमि का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने बीट गार्ड को मुनारा (सीमा चिन्ह) निर्माण के निर्देश देते हुए क्षेत्र की सीमा रेखा को सटीक एवं सीधा करने को कहा।

कलेक्टर श्री कटारा एवं वनमंडलाधिकारी श्री बाजपेयी ने वन भूमि पर अतिक्रमण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी शासकीय अथवा वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया हो वहां सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्रीमती कावेरी मुखर्जी सहित राजस्व एवं वन विभाग की टीम उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook