शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रथम एल्युमिनी मीट का किया गया सफल आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में प्रथम एल्युमिनी मीट का सफल आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2013-2025 (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल) के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना का गायन किया गया। साथ ही वर्तमान छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री मिश्रा के द्वारा एल्युमिनी मीट एवं उसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में उसकी संरचना (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष) के महत्व पर जोर देते हुए एल्युमिनी एसोसिएशन के निर्माण की अपील भूतपूर्व छात्रों से की गई तथा उन्हें प्रत्येक महीने में एक बार ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से एल्युमिनी एसोसिएशन में अपने अनुभव साझा करने की बात कही गई। उसके पश्चात सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा अपने अनुभव संस्था के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री रोशन लाल कैवर्त एवं सहायक विभागीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी द्वारा पूर्व उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर के बारे में भी बताया गया। ततपश्चात उपस्थित सभी भूतपूर्व छात्रों एवं संस्था के प्राचार्य के द्वारा ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के समस्त व्याख्याता गण, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Leave A Comment