ब्रेकिंग न्यूज़

व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जिले में 07 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा, 2253 अभ्यर्थी होंगे शामिल

परीक्षा केंद्रों पर रहेगी सख्त निगरानी, व्यापम के नियमों का होगा कड़ाई से पालन

 

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 रविवार को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह पाली में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक संपन्न होगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 07 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां 2253 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने परीक्षा की समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। व्यापम द्वारा परीक्षा केंद्रों पर कड़े दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता से बचा जा सके। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा ने व्यापम की सभी परीक्षाओं के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

आबकारी परीक्षा के लिए जिले में 07 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, सेजेस (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल) बलरामपुर, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल महाराजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर, संत जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल दर्रीडीह बलरामपुर, एकलव्य आदर्श माध्यमिक विद्यालय भेलवाडीह बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook