कलेक्टर ने कराई अपने स्वास्थ्य की जांच, जिला संयुक्त कार्यालय में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में 105 अधिकारी-कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बलरामपुर : जिले में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा ने स्वयं की स्वास्थ्य जांच कराकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय सेवक अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य करवायें। साथ ही अपने परिवार के सदस्यों का भी समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं जिससे शुरुआती चरण में बीमारी का पता चल सके और गंभीर परिस्थितियों से बचा जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित चिकित्सकों से बातचीत कर शिविर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। शिविर में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह के नेतृत्व में संयुक्त जिला कार्यालय भवन परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, जैसी जांचें की गई। स्वास्थ्य शिविर में कुल 105 अधिकारी-कर्मचारियों की जांच की गई। स्वास्थ्य की जांच के दौरान 15 मधुमेह तथा 10 उच्च रक्तचाप से ग्रस्त पाए गये। जिन्हें दवाई एवं परामर्श दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि आगे भविष्य में कलेक्टर के निर्देशन में समय-समय पर अधिकारी-कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Leave A Comment