ब्रेकिंग न्यूज़

कौशल तिहार 2025" : युवाओं में प्रतिभा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का उत्सव

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाई अपनी दक्षता, जनप्रतिनिधियों ने किया सम्मानित

बेमेतरा ; छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित तथा प्रशिक्षणरत युवाओं के लिए “कौशल तिहार 2025” का आयोजन जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज, चोरभट्ठी, बेमेतरा में किया गया। इस जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे विधायक श्री दीपेश साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

युवाओं को मिला मंच, मिली पहचान

ऑटोमोटिव सेवा तकनीशियन लेवल-03, सहायक इलेक्ट्रिशियन एवं सौर पंप तकनीशियन जैसे कोर्स में प्रशिक्षित युवाओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

"एक पेड़ माँ के नाम" — पर्यावरण संरक्षण की ओर एक भावनात्मक पहल

इस अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत दोनों माननीय अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। यह पहल न केवल पर्यावरण जागरूकता बल्कि मातृ सम्मान की भावना से भी जुड़ी रही। विधायक श्री दीपेश साहू ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा की प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाएं सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि करोड़ों युवाओं के जीवन में बदलाव लाने की क्रांतिकारी पहल हैं। आज गांव-गली से हुनरमंद भारत उभर रहा है, यही असली 'कौशल युक्त भारत' की तस्वीर है। उन्होंने यह भी कहा की इन योजनाओं ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को सिलाई, ब्यूटी पार्लर, डाटा एंट्री और डिजिटल लर्निंग जैसी कौशलों से सशक्त किया है। मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत स्थानीय मांग पर आधारित प्रशिक्षण ने युवाओं को उन्हीं के गांव में रोजगार के अवसर दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आप जिस आत्मविश्वास और समर्पण से इस मंच पर खड़े हैं, वह आने वाले समय में पूरे जिले की शान बनेगा।

प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का जोश और हुनर

प्रतियोगिता में युवाओं ने उपकरण परीक्षण (टूल टेस्टिंग), मॉडल प्रदर्शन (मॉडल डेमो) और लाइव कार्य प्रदर्शन (रियल वर्क शोकेस) के माध्यम से अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। उनके उत्साह को देखकर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भरपूर सराहना की। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए, सफल प्रशिक्षुओं ने मंच से अपनी सफलता की कहानियाँ साझा की | कौशल तिहार 2025 जिले के युवाओं के लिए एक उत्सव, मंच और प्रेरणा का केंद्र बनकर संपन्न हुआ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook