लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत संचालकों का प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज जनपद पंचायत भैयाथान के सभा कक्ष में भैयाथान अनुविभाग अंतर्गत तहसील भैयाथान, ओड़गी, भटगांव एवं बिहारपुर के लोक सेवा केंद्र संचालक एवं रीडर की लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रशिक्षण एवं बैठक आयोजित की गई। जिसमे समस्त संचालकों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही हाल में प्राप्त आवदेनों का वापसी एवं रिजेक्ट हो रहे आवेदनों की समीक्षा भी की गई एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन करने हेतु एवं सीएससी के द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक में ईडीएम सुमित सिंह, टेक्निकल मैनेजर प्रतीक सरकार, सीएससी मैनेजर एनडी तिवारी एवं सहायक तुलेश्वर उपस्थित रहे।
Leave A Comment