ब्रेकिंग न्यूज़

रजत जयंती वर्ष 2025,जिले के गांव, वार्ड पंचायत स्तर तक होंगे आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जिला पंचायत सीईओ ने आयोजन की रूपरेखा तैयार करने दिए निर्देश

बलरामपुर : नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने बताया है कि रजत जयंती वर्ष के आयोजन का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। साथ ही युवा, महिला, किसान समेत समस्त नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2050 के भावी छत्तीसगढ़ के निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करना है। जिसमें गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के केन्द्र बिन्दु होंगे।

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रत्येक विभाग द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस संबंध में सीईओ श्रीमती तोमर ने सभी विभाग प्रमुखों को रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं विस्तृत कार्ययोजना निर्धारित प्रारूप में गतिविधियों के अनुरूप तैयार कर तत्काल कार्यालय जिला पंचायत में ईमेल जेडपी डॉट बलरामपुर डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट ईन एवं मोबाईल नम्बर 79878-33133 पर उपलब्ध कराने को कहा है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025-26 को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष 2000 में भारत का 26वां राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजकर विकास के लक्ष्यों को हासिल कर देश में एक विशिष्ट पहचान बनाई है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook