03 अगस्त को होगी प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा, जिले में बनाये गये 03 परीक्षा केन्द्र
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
परीक्षार्थी को 02 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचना अनिवार्य
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 03 अगस्त 2025 को होने वाले प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा सुबह 11ः00 बजे से 1ः15 तक किया जाएगा। जिसमें भर्ती परीक्षा जिले के कुल 03 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जहां 931 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर तथा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षार्थी व्यापम क वेबसाइट व्यापमसीजी.सीजी स्टेट.जीओव्ही.ईन पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दिवस को परीक्षार्थी व्यापम द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा से लगभग 02 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके। परीक्षा दिवस परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना मूल पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस या पेन कार्ड की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।
परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षार्थी परीक्षा के तिथि को परीक्षा प्रारंभ से 02 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित हों, जिससे उनका सत्यापन एवं फ्रिस्किंग किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10ः30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है। परीक्षार्थी को हल्के रंग क आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आंए। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा एवं परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का संचार उपकरण, इेलक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूर्णतः वर्जित है।
Leave A Comment