ब्रेकिंग न्यूज़

शासकीय आत्मानंद विद्यालय केतका में हर घर तिरंगा रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : शासकीय आत्मानंद विद्यालय केतका में हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी एवं राखी प्रतियोगिता आयोजित कर विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस आयोजन का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग, नवा बिहान संरक्षण अधिकारी श्रीमती इन्द्र कुमारी तिवारी तथा महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह से होने वाले नुकसान, घरेलू हिंसा अधिनियम, गुड टच-बैड टच, सखी सेंटर, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013, तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 112 की जानकारी दी गई।

विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरालीगल वालेंटियर द्वारा महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, यूनिसेफ समन्वयक श्री हितेश ने अन्य सामाजिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया। स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गर्भवती एवं सामुदायिक महिलाओं को स्तनपान के महत्व पर भी जागरूक किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook