ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर में उत्साह व सौहार्द्र के साथ तिरंगा यात्रा संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्ट्रेट परिसर से रंगमंच तक किया गया तिरंगा यात्रा का आयोजन

सूरजपुर : आज सूरजपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन बड़े उत्साह और सौहार्द्र के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश की मंत्री एवं विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृह मंत्री एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह पैकरा, जनपद अध्यक्ष सूरजपुर श्रीमती संत स्वाति सिंह, श्री शैलेष गोयल, श्री मुकेश गर्ग, श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री संदीप अग्रवाल, श्री शशिकांत गर्ग, श्री राजेश्वर तिवारी, श्री दीपक गुप्ता, श्री संत सिंह, श्री यशवंत सिंह, श्री अजय अग्रवाल व अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ श्री पंकज कमल, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छतारू स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम पर आयोजित इस यात्रा को मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कलेक्टर कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा रंगमंच सूरजपुर तक निकाली गई, जिसमें लगभग 1000 जनसमूह सम्मिलित हुए । इस यात्रा में “भारत माता की जय” के जयकारों और देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस दौरान देश की स्वतंत्रता का संदेश और स्वच्छता के प्रति जनजागरण का आह्वान किया गया।

तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री भूलन सिंह मरावी और श्री राम सेवक पैकरा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और देश सेवा में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। गौरतलब है कि इस वर्ष 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” थीम के अंतर्गत तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook