ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम बिशुनपुर में अवैध सागौन काष्ठ जप्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : वन विभाग की टीम ने ग्राम बिशुनपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भंडारित सागौन ईमारती काष्ठ जप्त किया है। वनमंडलाधिकारी सूरजपुर श्री पंकज कुमार कमल के निर्देशन एवं उपवनमंडलाधिकारी श्री अशोक कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई बीट देवनगर अंतर्गत की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने बिशुनपुर माध्यमिक शाला के पास छापा मारकर 29 नग सागौन इमारती काष्ठ, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 80,000 रुपये है, को जप्त किया। कार्रवाई के दौरान वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर श्री उमेश कुमार वस्त्रकार, परिक्षेत्र सहायक श्री रमेश सिंह, वनपाल श्री सुखदेव पैकरा, वनरक्षक श्री महेन्द्र प्रसाद एवं श्री सत्यप्रकाश राजवाड़े उपस्थित रहे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook