डांडकरवां (प्रतापपुर) के शासकीय आत्मानंद विद्यालय मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत खेल सप्ताह कार्यशाला का हुआ समापन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : डांडकरवां (प्रतापपुर) के शासकीय आत्मानंद विद्यालय मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता एवं वाद विवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक श्रीमती शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, बाल विवाह, घरेलू हिंसा अधिनियम, गुड टच बैड टच, सखी वन स्टॉप कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिंग उत्पीडन अधिनियम 2013 एवं महिला हेल्प लाइन नंबर 181, 1098, 112 की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में युनिसेफ जिला समन्वयक श्री हितेश निर्मलकर द्वारा बाल संरक्षण अधिनियम 2015, पढ़ाई का कोना, रूप नहीं गुण एवं लैंगिक अपराध इत्यादि के विषय में अन्य जानकारियां दिया गया। साथ ही जेण्डर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े द्वारा समस्त छात्राओं को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों के सहयोग सफल आयोजन किया गया। जेण्डरर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े एवं सलोमी कुजुर द्वारा खेल सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम कार्यशाला का आयोजन अत्यधिक उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
Leave A Comment