जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभागीय कार्यों की हुई गहन समीक्षा लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश
बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजस्व प्रकरण, मनरेगा, समय-सीमा प्रकरण सहित विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की गई।
जिला पंचायत सीईओ ने अनुविभागीय अधिकारियों से तहसील एवं अनुभागवार राजस्व प्रकरणों के लंबित प्रकरणों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विवादित एवं अविवादित नामांतरण, विवादित एवं अविवादित बटवारा, नक्शा बटांकन, व्यपवर्तन, अभिलेख शुद्धता, भू-अर्जन, आधार प्रविष्टि, वन अधिकार पत्र, आरबीसी 6-4 आदि प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की तथा लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही लोक सेवा गारंटी के लंबित आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने को कहा। जिला पंचायत सीईओ ने जन शिकायत, जनदर्शन, पीजी पोर्टल, समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विकासखण्डवार समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में आवास निर्माण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर जिले की रैकिंग में सुधार लाएं। सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। जिसके अंतर्गत हर पात्र परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए उन्होंने आवास निर्माण कार्य में आपेक्षिक प्रगति लाते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद सीईओ को गंभीरता एवं तत्परता से कार्य कर नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने को कहा। सीईओ श्रीमती तोमर ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन की भी विकासखण्डवार समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों की स्थिति की जानकारी ली। सीईओ श्रीमती तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना और ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इसके लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जहां निर्माण कार्य अधूरा है, वहां जल्द से जल्द कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण, निस्तारण की व्यवस्था बेहतर करें। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से जोड़ उनके व्यवहार में भी परिवर्तन लाएं। जिला पंचायत सीईओ ने पीएम जनमन के अंतर्गत स्वीकृत गतिविधियां, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत हितग्राहियों के सत्यापन कार्य, जल जीवन मिशन में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, टीकाकरण, पशु उपचार, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, श्री अभिषेक गुप्ता, श्री आर.एन. पाण्डेय, श्री प्रमोद गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment