ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : करंट से मृत्यु होने वाले श्रमिक के परिजनों को कलेक्टर ने प्रदाय की आर्थिक सहायता राशि
सूरजपुर 11 जून : आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा सूरजपुर के ग्राम उमेषपुर में करंट से मृत हुए स्व0 राजेष देवांगन के परिजनों को आर्थिक सहायता राषि बतौर 1 लाख 5 हजार राषि का चेक प्रदाय किया। बता दें कि मृतक राजेष आ0 देवनारायण देवांगन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम उमेषपुर, सूरजपुर श्रमिक का कार्य करता था, जिसकी कार्य के दौरान हाईटेंषन वायर के संपर्क में आने से करंट लगने एवं करंट से आहत होकर घर की छत से नीचे गिरने से मृत्यु हुई थी, जिनकी पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु का कारण बिजली करंट लगने से होना बताया गया था। श्रम विभाग के सहयोग से मृतक राजेष के परिजन श्री देवनारायण देवांगन को जिला कार्यालय में कलेक्टर के द्वारा सहानुभूतिपूर्वक मिलकर आर्थिक सहायता राषि का चेक प्रदाय किया गया। इस दौरान श्रम अधिकारी श्री घनष्याम पाणिग्राही, निरीक्षक श्री रमेषसाहू उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook