ब्रेकिंग न्यूज़

आदि कर्मयोगी अभियान के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ मर्यादित के निर्देशानुसार ‘‘आदि कर्मयोगी अभियान’’ के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुभाग के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी को विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी तथा जनपद के संबंधित सीईओ को विकासखण्ड स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में विभिन्न योजनाएं जैसे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन योजना, मूलभूत सुविधाएं जैसे आवास, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा, रोजगार आदि के क्रियान्वयन, उपलब्धता एवं संतृप्तिकरण करना है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook