कलेक्टर ने की राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा आगामी आदेश पर्यन्त के लिये कार्य विभाजन एवं कार्याबंटन आदेश जारी किया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर को मुख्यमंत्री फ्लेगशीप योजनाओं हेतु नोडल अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, आत्मा परियोजना/कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य/रेशम विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग/रेडक्रास/जीवनदीप/रोगी कल्याण समिति, मुख्यमंत्री कौशल विकास, जिला परियोजना, लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, मुख्यमंत्री/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला खनिज न्यास निधि, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा विभाग, श्रग विभाग, रोजगार विभाग तथा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री रामशीला लाल को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी का कार्य सौंपा गया हैं। साथ ही जिले के सभी अनुभाग/तहसील के छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 के अधीन प्रस्तुत होने वाले अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन प्रकरणों का निराकरण, नजूल अधिकारी रामानुजगंज द्वारा पारित आदेश के विरूद्व संहिता की धारा 44 के तहत् प्रस्तुत होने वाले अपील प्रकरण एवं नजूल पट्टा नवीनीकरण का कार्य। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों में कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर कलेक्टर के मूल अधिकारों को प्रयोग करेंगे, विशेष विवाह अधिकारी, उप जेल रामानुजगंज, सूचना एवं प्रोद्योगिक विभाग, खाद्य नगरिक एवं आपूर्ति निगम, सहकारिता एवं सहायक पंजीयन सहकारी संस्थाएं, अंत्यावसायी, परिवहन, वित्त स्थापना, लेखा शाखा, वाचक शाखा, लायसेंस शाखा, राहत शाखा, न्यायीक शाखा, नाजरात शाखा, विभागीय जांच, शासकीय आवास आबंटन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर, भू-अर्जन अधिकारी अनुभाग बलरामपुर, जिला सत्कार अधिकारी, जिला कोषालय, राष्ट्रीय राजमार्ग, उद्योग विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण, नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय, खेल एवं युवा कल्याण, अपीलीय जन सूचना अधिकारी, चिप्स, जल संसाधन, गृह निर्माण मण्डल, ग्राम तथा नगर निवेश, नगर सेना, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री आ.एन. पाण्डेय को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), तकनीकी उच्च शिक्षा विभाग, शिकायत एवं सतर्कता, नापतौल विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, प्रभारी अधिकारी जनगणना, लोक सेवा गारंटी, प्रपत्र शाखा, जिला खनिज न्यास निधि, पुरातत्व शाखा, आयोग शाखा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन शाखा, सूचना अधिकार, आवक-जावक के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव जेम्स कुजूर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन), भू-अभिलेख शाखा आहरण संवितरण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन शाखा, राजस्व लेखापाल, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, जिला अभिलेख कोष्ठ, प्रतिलिपि शाखा, शिकायत शाखा, राजस्व लेखा के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे।
अपर कलेक्टर श्री प्रमोद कुमार गुप्ता को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी शंकरगढ़, आहरण संवितरण अधिकारी तहसील शंकरगढ़ के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्री देवेन्द्र कुमार प्रधान को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी राजपुरके प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री करूण कुमार डहरिया को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी कुसमी के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री नीरनिधि नन्देहा को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी वाड्रफनगर के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद राम नेताम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज, पंजीयक लोक न्यास, भू-अर्जन अधिकारी शंकरगढ़, सक्षम प्राधिकारी छत्तीसगढ़ लोक परिसर बेदखली अधिनियम, सहायक सत्कार अधिकारी रामानुजगंज के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment