ब्रेकिंग न्यूज़

रामानुजनगर के पटना में निराकरण शिविर संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन तिहर 2025 में प्राप्त आवेदन, शिकायतों के निराकरण हेतु जिले के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पटना में विकास खंड स्तरीय निराकरण शिविर संपन्न हुआ। विदित हो कि सुशासन तिहार 2025 में गत 8 मई को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का औचक भ्रमण विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पटना में हुआ था। जिसमें जन सामान्य से जुड़ी हुई समस्याएं एवं मांगों का निराकरण हुआ था। किंतु कुछ मांग और समस्या शेष रह गए थे इसके निराकरण के लिए एसडीम (राजस्व) रामानुजनगर के निर्देश पर 18 अगस्त 2025 को ग्राम पटना में समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सभी विभाग प्रमुखों के द्वारा 64 आवेदनों का वाचन कर निराकरण कर आवेदकों को जानकारी दिया गया। तथा कुछ मांग समस्याओं में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने का आग्रह विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर में एस.डी.एम. अजय मोडियम, जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह, विधायक प्रतिनिधि संत कुमार साहू, सरपंच विमला सिंह मरावी, जनपद सदस्य सुमित साहू, अनीता सिंह, मानिकचंद सिंह, लखन सिंह, सी.ई.ओ संजय राय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी. एस. लकड़ा, एस डी ओ आर ई एस सुरेंद्र पैकरा, बी.पी.ओ.रविनाथ तिवारी, श्रीराम पोर्ते , डॉ एस.के. त्रिपाठी, खंड कृषि अधिकार प्रफुल्ल गुप्ता, संजय राजवाड़े तथा सभी विभाग प्रमुख, सरपंचगण सचिव, ग्रामीण जन के उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज साहू के द्वारा किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook