अवैध रेत परिवहन करने पर 05 ट्रैक्टर जब्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अनुभाग कुसमी अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी श्री करूण डहरिया के मार्गदर्शन एवं कुसमी तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
ग्राम कोरंधा के बेन गंगा नदी से 05 टैªक्टर के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसे तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए जब्त किया है। विदित हो कि राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Leave A Comment