कोरिया : राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, भण्डारण एवं वितरण को सुनिश्चित करने बनाया गया खाद्य विभाग का राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम
कोरिया 11 जून : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के दौरान राज्य में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता, भण्डारण एवं इनके सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यालय, जिला पंचायत रायपुर में खाद्य विभाग का राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। उक्त कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं परिवहन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, के सचिव श्री कमलप्रीत सिंह के द्वारा जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गयी है।
कन्ट्रोल रूम में 02 पृथक-पृथक पालियों में कार्य करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को नियत पालियों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए निर्धारित दायित्वों का पालन करने कहा गया है।
Leave A Comment