ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर ने बैकुण्ठपुर में घोषित किये तीन कन्टेनमेंट जोन, अपर कलेक्टर समस्त कन्टेटनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कोरिया 11 जून : कोरिया जिले के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच हेतु प्रेषित किये गये थे जिसके तहत नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के बाद पूर्व में घोषित कन्टेनमेंट जोन में कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के स्कूलपारा में मरीज के घर से पूर्व दिशा में पशु चिकित्सालय तक (100 मीटर), पश्चिम दिशा में महामाया किराना दुकान (100 मीटर), उत्तर दिशा में मिशन अस्पताल (200 मीटर) तथा दक्षिण दिशा में जैन मंदिर से रामधनी गुप्ता के घर तरफ जाने वाला मार्ग (150 मीटर) तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उपरोक्त कन्टेनमेंट जोन के संबंध में पूर्व जारी आदेश यथावत् रहेंगे।

इसी तरह बैकुण्ठपुर स्थित पेड कोरेन्टाईन सेन्टर होटल श्री मंगलम, बैकुण्ठपुर से प्रेषित किये गये एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण एवं फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री राठौर द्वारा पेड कोरेन्टाईन सेन्टर होटल श्री मंगलम से 10 मी. सील करते हुए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें पूरब दिशा में मुख्य मार्ग फुटपाथ सीमा तक, पश्चिम दिशा में रिक्त भूमि, उत्तर दिशा में उपकार मोबाइल शॉप की दीवार तक, तथा दक्षिण दिशा में मां पान भण्डार की दीवार तक का क्षेत्र शामिल है।

ग्राम पंचायत रामपुर (ज) क्षेत्र में स्थित - नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के कोरेन्टाईन सेंटर केन्द्रीय विद्यालय रामपुर, के एक मरीज पॉजीटिव पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत रामपुर (ज) क्षेत्र में स्थित - नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के कोरेन्टाईन सेंटर केन्द्रीय विद्यालय के सम्पूर्ण परिसर (स्कूल बाउण्ड्री) को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्रों में आम नागरिकों की सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप प्रतिबंधित रहेगी। घोषित समस्त कन्टेरनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मो.नं - 7587371661 को नियुक्त किया गया है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook