ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : झुमका डेम को राष्ट्रीय स्तर के वाटर टूरिजम के रूप में किया जायेगा विकसित - कलेक्टर एस.एन.राठौर

कोरिया 11 जून : कलेक्टर श्री एस.एन.राठौर शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप जिले के विकास हेतु लगातार दौरा कर अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने हेतु प्रयासरत है, वे विभिन्न विभागों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने अधिकारियों को  निर्देशित करते है। उन्होनें बताया कि राज्य शासन के निर्देशो के अनुरूप धार्मिक स्थलों तथा पार्क को 8 जून से खोले जान,े कोविड-19 तथा झ्ाुमका डेम को राष्ट्रीय स्तर के वाटर टूरिजम के रूप में विकसित करने पर चर्चा हेतु 7 जून को झ्ाुमका स्थित नील क्रांति मंथन कक्ष में जिला एवं पुलिस प्रशासन, विभिन्न अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय निकाय, पंचायत एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाने बैठक आयोजित की गई थी।

कलेक्टर ने बताया कि झ्ाुमका डेम को राष्ट्रीय स्तर के वाटर टूरिजम के रूप में विकसित करने हेतु स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई थी। यहाॅ पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए 4 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के प्रबंध संचालक को जिला प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर झ्ाुमका डेम की प्राकृतिक संुदरता एवं जल की उपलब्धता तथा जिला मुख्यालय के समीप पर्यटन केन्द्र न होने की जानकारी देते हुए पर्यटन विशेषज्ञ दल को यहा भेजकर इस संबंध में कार्य योजना बनाने तथा सुझ्ााव देने हेतु निवेदन भी किया गया था। उन्होनें बताया कि छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल ने जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये अनुरोध पत्र को स्वीकार किया तथा 13 जून को वाटर स्पोर्टस के प्रधान सलाहकार झ्ाुमका डेम का सर्वे करने भी आ रहे है। उनके द्वारा विस्तृत सर्वे कर वाटर टूरिजम डेवलपमेंट हेतु प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय हेतु सयंुक्त रूप से वाटर बाडी, वोट क्लब आदि के संचालन का अवलोकन किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook