कोरिया : लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ली समीक्षा बैठक
कोरिया 11 जून : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। डॉ डहरिया ने लोक सेवा गारंटी के तहत विभिन्न विभागों मे प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेकर उसे समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये। इसी तरह उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था, कोविड-19 संक्रमण से बचाव की तैयारियों एवं आवष्यक कार्यवाही तथा कोरेंटाईन सेंटरों एवं कोरेंटाईन किये गये लोगों की संख्यात्मक जानकारी ली तथा उन्होंने राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए श्रम कार्ड, जाब कार्ड एवं पंजीयन आदि एवं प्रवासी श्रमिकों की संख्या की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देषित किया।
प्रभारी मंत्री डाॅ. डहरिया ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी योजना, हाट बाजार क्लीनिक योजना, सुपोशण अभियान, ग्रामीण भमिहीन मजदूर परिवारों का चिंहांकन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, लघु वनोपजों का संग्रहण एवं प्रसंस्करण, वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त पट्टेधारियों की आय वृध्दि हेतु एवं धान के बदले अन्य फसलों को बढावा देने हेतु कार्य योजना, मनरेगा की प्रगति, 7500 वर्ग फुट भूमि का आबंटन एवं नियमितिकरण, षहरी स्लम पट्टों का नवीनीकरण एवं फ्री होल्ड करने, राजीव गांधी आश्रय योजना, षासकीय हास्टल एवं आश्रम तथा अन्य आवासीय भवनों में आवष्यक सुविधाओं की उपलब्धता, स्कूलों और आश्रमों की साफ-सफाई कराकर जून के अंत तक सामान्य संचालन के लिए तैयार करने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, राषन कार्ड निर्माण एवं खाद्यान्न वितरण, वर्श 2020 की वर्शा ऋतु में प्रदेष में वृहत पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी सहित अन्य विशयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर संबंधितों को आवष्यक निर्देष दिये।
वीसी में कलेक्टर श्री सत्य नारायण राठौर ने जिले में कोविड-19 हास्पीटल के षुरू होने की जानकारी दी। उन्हेांने जिले के सभी 77 नवीन ग्राम पंचायतों में पंचायत सह पीडीएस भवन बनाये जाने के संबंध में चर्चा की। ग्राम पंचायतों में पंचायत सह पीडीएस भवन बनाये जाने के जिला प्रषासन द्वारा लिए गए निर्णय को मंत्री ने सराहा।
डाॅ. डहरिया ने मौसमी बीमारी के रोकथाम के उपाय एवं दवा की उपलब्धता, सूखा राषन वितरण, प्रवासी श्रमिकों को निःषुल्क 5 किलो खाद्यान्न एवं 1 किलो चना वितरण, क्वारेंटाइन सेंटरों में सेनेटाईजेषन कराने, बिजली की समस्या दूर कराने, वन अधिकार पट्टा वितरण आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अधिकारियों को निर्देषि किया। इस अवसर पर बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह, डीएफओ बैकुण्ठपुर श्री राजेष चंदेले, डीएफओ मनेन्द्रगढ श्री वी.एन.ज्ञा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री तुलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment