कोरिया : विधायक भरतपुर-सोनहत की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 76 हजार से अधिक रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
कोरिया 11 जून : विधायक भरतपुर-सोनहत श्री गुलाब कमरो की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 76 हजार 700 रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ में सार्वजनिक स्थलों पर कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए सेनेटाईजर मषीन 10 लीटर कुल 5 नग स्थापित किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
Leave A Comment