ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : 75.02 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति निरस्त
कोरिया 11 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांतर्गत दी गई 75 लाख 02 हजार रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जिसमें विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत साल्ही, सिरौली एवं धोवाताल, विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत लाखनटोला, विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कछार एवं विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत गिध्दमुडी में तीन वर्श हेतु निजी भूमि पर सामुहिक मिश्रित फल पौधरोपण कार्य के लिए स्वीकृत 53 लाख 4 हजार रूपये तथा एफआरए वन अधिकार पट्टेधारी कृशकों का वृक्षारोपण एवं अन्तराषस्य कार्य के लिए स्वीकृत 21 लाख 98 हजार रूपये षामिल है। उल्लेखनीय है कि क्रियान्वयन एजेंसी के प्रस्ताव पर यह स्वीकृति निरस्त की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook