ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर ने दी कृशि एवं अन्य सम्बध्द गतिविधियों के लिए 4.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति
कोरिया 11 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 के अंतर्गत वित्तीय वर्श 2020-21 हेतु 60 प्रतिषत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘कृशि एवं अन्य सम्बध्द गतिविधियां‘‘ के तहत 10 हजार प्रति कार्य की मान से कुल 45 कार्यों के लिए 4 लाख 50 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम गौठान समिति सोरगा, नरकेली, पतरापाली, सलबा एवं कटकोना, विकासखंड खडगवां के गौठान प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत बरदर, कौडीमार, देवाडंाड, मंगोरा, गिध्दमुडी, पेन्ड्री, दुग्गी, चिरमी, इन्द्रपुर एवं खंधौरा, विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम गौठान समिति रोझी, गरूडडोल, मुसरा, सरभोका, मोरगा, लोहारी, ताराबहरा, हर्रा, बरबसपुर, विकासखंड सोनहत के ग्राम गौठान समिति कुषमहा, घुघरा, सलगवांकला, कुषहा, पोडी, सोनारी, बलिया, रामगढ एवं तर्रा तथा विकासखंड भरतपुर के देवी गढिया गौठान समिति देवगढ, ग्राम गौठान समिति जनकपुर, कंजिया, कांसीटोला, बरौता, बेलगांव, जमथान, लरकोडा, तोजा, माडीसरई, हरफरा एवं ग्राम गौठान समिति भगवानपुर षामिल हैं। उन्होंने उक्त कार्य के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा इस योजना के तहत स्वीकृत फण्ड के लिए अलग से लेखा संधारित करने कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook