बेमेतरा : लॉकडाउन की अवधि मे 305 नये राषन कार्ड जारी
जिले मे अब-तक 2007 प्रवासी मजदूरों को निःषुल्क उपलब्ध कराया गया खाद्यान
बेमेतरा 12 जून : कोरोना वायरस के चलते राज्य में लाॅकडाउन जारी है। लाॅकडाउन के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाॅलाकि राज्य सरकार ने कई इलाकों में लाॅकडाउन के दौरान छूट दी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार ने राज्य के लोगो को राशन बांटने का लक्ष्य तय किया है, ताकि कोरोना लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राज्य के लोगो को सरकार की ओर खाद्यान्न/राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
लाॅकडाउन में राज्य के लोगो के लिए खाद्यान्न/राशन उपलब्ध कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में लाॅकडाउन की अवधि में 305 नये राशनकार्ड जारी किये गये हैं साथ ही 1091 नवीन सदस्य पूर्व प्रचलित राशनकार्डों में जोड़े गये हैं। जिससे लोगो को सुगमता से राशन सामग्री प्राप्त हो सकें और किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े। वर्तमान में राशनकार्ड हितग्राहियों को पात्रतानुसार चावल के साथ, अरहर दाल भी शासन द्वारा दिये जा रहे है।
कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन होने के कारण खाने कमाने की दृष्टि से बाहर गये श्रमिकों में से छत्तीसगढ़ वापस लौटे श्रमिकों और व्यक्तियों को जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं या किसी भी राशनकार्ड में नाम दर्ज नहीं है उनको माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के निर्देशानुसार माह मई एवं जून के लिए 05 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रति माह और 01 किलो चना प्रति परिवार प्रति माह की दर से निःशुल्क प्रदाय किया जाना है। इस कड़ी में जिला बेमेतरा में अब तक 797 प्रवासी परिवारों का पहचान कर 2007 प्रवासी सदस्यों को मुख्यमंत्री जी के इस योजना का लाभ प्रदाय किया जा रहा है।
कोरोना काल के इस विपरीत परिस्थिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन सामग्री ने जिले के नागरिकों के साथ ही प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के भोजन की समस्याओं में मददगार साबित हुई है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)


.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment