ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजना हेतु चिकित्सकों से 22 जून तक आवेदन आमंत्रित
कोरिया : जिले में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा संचालित कुल 53 छात्रावास तथा आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र तथा छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए षिक्षा सत्र 2020-21 हेतु स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजना 2007 के तहत एमबीबीएस तथा बीएएमएस के निजी चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र तथा इच्छुक निजी चिकित्सक अपने लेटर पैड पर आवश्यक अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र 22 जून तक पंजीबध्द डाक अथवा सीधे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरिया में जमा कर सकते हैं।
 
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि अनुबंधित निजी प्रेक्टिषनर चिकित्सकों को 50 सीटर छात्रावास हेतु 750 रूपए एवं 100 सीटर छात्रावास के लिए 1 हजार 200 सौ रुपये प्रति भ्रमण मानदेय शासन के द्वारा देय होगा। चिकित्सकों के द्वारा माह में कम से कम 2 बार छात्रावास तथा आश्रम के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु महिला चिकित्सक को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook