ब्रेकिंग न्यूज़

 एप्प के माध्यम से निःषुल्क खाद्यान्न प्रदाय योजना की जानकारी प्रदान करने एवं स्वयं पंजीयन को प्रोत्साहित करने ‘‘प्रवासी खाद्य मित्र‘‘ मोबाईल एप्प
कोरिया: खाद्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत एप्प के माध्यम से निःषुल्क खाद्यान्न प्रदाय योजना की जानकारी  प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को प्रदान करने एवं स्वयं पंजीयन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मोबाईल एप्प प्रवासी खाद्य मित्र विकसित किया गया है। प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए स्मार्ट मोबाईल से गूगल प्ले स्टोर
 
\ीजजचेरूध्ध्चसंलण्हववहसमण्बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसेघ्पकत्रबवउण्दपबण्बहबपजप्रमद  पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं एवं षासन द्वारा निर्धारित किसी एक पहचान प्रमाण पत्र के आधार पर पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 निर्धारित की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook