विधायक मनेन्द्रगढ की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 8.26 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 8 लाख 26 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ एवं खडगवां में सामुदायिक स्वास्थ्य संस्थानों के लिए जीव राखन आटोमेटिक सेनेटाईजर डिस्पेंसरी क्रय 01 लीटर क्षमता कुल 200 नग स्थापित किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
Leave A Comment