कोरिया : गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम में शामिल होकर जिले के शिक्षकों ने अपने शिक्षकीय जीवन से जुड़ी यादें साझा की
कोरिया: राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पढ़ई तुंहर दुआर ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये गुरु तुझे सलाम अभियान की शुरूआत की गई है। कोरिया जिले के विकासखंड बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाले संकुल केन्द्रों में आज गुरु तुझे सलाम कार्यक्रम के तहत आयोजित मीटिंग में जिले के शिक्षकों ने भाग लिया एवं अहा क्षण पर दो-दो मिनट में शिक्षकों ने अपने विचार एवं शिक्षकीय जीवन से जुड़ी यादें साझा की। कई वरिष्ठ शिक्षकों ने अपने शिक्षकीय काल का संस्मरण सुनाया।
शासकीय विद्यालयों में वर्तमान स्थिति को देखते हुये ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने, ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई की बात पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवेश जायसवाल, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री नीलेश शुक्ला द्वारा संकुल स्तर में आयोजित कार्यक्रम में जुड़ कर शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही पढ़ई तुंहर दुआर के तहत अहा मोमेंट पर प्रकाश भी डाला। एपीसी समग्र शिक्षा राजकुमार चापेकर ने बच्चों की क्षमता का जिक्र करते हुए यादें साझा की। अहा क्षण में संकुल शैक्षिणक समन्वयकों ने अपने-अपने संकुल के सभी शिक्षकों को स्कूल खुलने तक ऑनलाइन पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाईन कार्यक्रम सफल रहा। अगले कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों एवं पालको को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
Leave A Comment