“हर दिन हर घर आयुर्वेद” संगोष्ठी कार्यक्रम चांदनी बिहारपुर में हुआ संपन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर “हर दिन हर घर आयुर्वेद” विशेष सप्ताह के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी, बिहारपुर में बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को आयुर्वेद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
यह आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शासकीय आयुर्वेद औषधालय, बिहारपुर चांदनी (जिला सूरजपुर) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि एवं मां सरस्वती की वंदना से हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी और रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र कुमार जायसवाल ने की तथा मंच संचालन फार्मासिस्ट श्री योगेश पटेल ने किया। डॉ. आशीष कुमार शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने “समग्र स्वास्थ्य हेतु आयुर्वेद का महत्व” विषय पर पावर पॉइंट प्रस्तुति दी। उन्होंने आयुर्वेद के सिद्धांतों, रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं जीवनशैली सुधार की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. उपेन्द्र सिंह, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी ने “माइंड, बॉडी और सोल के समन्वय से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य लाभ” विषय पर व्याख्यान दिया। वहीं डॉ. श्वेता भगत, आयुर्वेद चिकित्सक ने “आयुर्वेद पथ्य-अपथ्य एवं आहार-विहार” विषय पर उपयोगी जानकारी दी।
संगोष्ठी के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उपस्थित अतिथियों को औषधीय पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य संवर्धन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और आयुर्वेद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित हुए।

.jpg)
.jpg)



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)





.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Leave A Comment