ब्रेकिंग न्यूज़

पंचायत चलो अभियान के तहत ग्राम करौटी-ए में ग्राम सभा सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बाल विवाह रोकथाम, किशोर सशक्तिकरण और ग्राम युवोदय पर विशेष जोर

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले के निर्देशन में पंचायत चलो अभियान के अंतर्गत आज ब्लॉक भैयाथन के ग्राम पंचायत करौटी-ए में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनिसेफ एवं एग्रीकोन फांडेशन के जिला समन्वयक हितेश निर्मलकर, ओढ़गी ब्लॉक समन्वयक धनराज जगते, ग्राम पंचायत के सरपंच गजमोचन सिंह, सचिव राजेन्द्र, पंचगण, माध्यमिक शाला के शिक्षक, स्कूली बच्चे, किशोर, युवा वर्ग तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्राम सभा में पंचायत चलो अभियान के उद्देश्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके तहत जीपीडीपी कार्ययोजना में समुदाय की सहभागिता बढ़ाने एवं आगामी वर्ष के लिए प्रमुख विषयों को शामिल करने पर विशेष जोर दिया गया।

ग्राम सभा में जिन विषयों पर विशेष चर्चा की गई उनमें शामिल हैं बाल विवाह रोकथाम एवं इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम,किशोर सशक्तिकरण,लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम एवं ग्राम युवोदय हेतु स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) का चयन। इस दौरान ग्राम के किशोरों और युवाओं के नामों की सूची वालंटियर डाटा के रूप में संकलित की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जन को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook