जीवनदीप समिति की कार्यकारणी बैठक एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) की समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओड़गी के सभाकक्ष कार्यालय में जीवनदीप समिति की कार्यकारणी की बैठक आयोजित किया गया जिसमें समिति के एजेंडानुसार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारियों एवं संस्था के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान राष्ट्रीय चिरायु कार्यक्रम की समन्वय समिति में गत वर्ष स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं के साथ कैटेगरी वाइज बच्चों की फॉलोअप सहित टारगेट के विरुद्ध लक्ष्य उपलब्धि हासिल करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। तदुपरांत अस्पताल की सभी वार्डों, कक्षों की आकस्मिक निरीक्षण किये गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
बैठक कार्यक्रम में उपस्थित बीएमओ डॉ. बंटी बैरागी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी प्रतिनिधि पीओ नरेगा, एडीओ आरईएस जनपद पंचायत ओड़गी, अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण प्रतिनिधि ,अनुविभागीय अधिकारियों, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग बीपीएम, बीएएम, बीडीएम, नर्सिंग स्टाफ सहित चतुर्थ श्रेणी अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित रहे।

.jpg)


.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)


Leave A Comment